अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने केनिथ जस्टर को भारत में अमेरिका के राजदूत के तौर पर नामांकित करने का फैसला किया है।
इसी साल जून में व्हाइट हाउस ने कहा था कि 62 साल के जस्टर भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे। जस्टर भारतीय मामलों के जानकार माने जाते हैं।
जस्टर फिलहाल ट्रंप के इंटरनेशनल इकॉनोमिक अफेयर्स के डिप्टी असिस्टेंट हैं और नेशनल इकॉनोमिक काउंसिल के डिप्टी डायरेक्टर रहे हैं। जस्टर अमेरिकी संसद से मंजूरी मिलने के बाद भारत में रिचर्ड वर्मा की जगह लेंगे।
ट्रंप के 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से यह पद खाली है।
जम्मू कश्मीरः कुलगाम में एनकाउंटर जारी एक आतंकी ढेर
जस्टर इससे पहले 2001-2005 के बीच अंडर सेक्रेटरी ऑफ कॉमर्स में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही 1989 से 1992 के बीच डिप्टी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट के डिप्टी और सीनियर एडवाइजर रहे हैं।
जस्टर हावर्ड यूनिवर्सिटी के वेदरहेड सेंटर फॉर इंटरनेशनल अफेयर्स के चेयरमैन भी रह चुके हैं और एशिया फाउंडेशन के उपाध्यक्ष भी रहे हैं।
जस्टर ने हावर्ड लॉ स्कूल से लॉ की डिग्री ली है और जॉन एफ केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से मास्टर डिग्री भी रखते हैं। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन हावर्ड कॉलेज से पूरा किया था।
ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद का मुद्दा उठा सकते हैं पीएम मोदी, जिनपिंग से भी हो सकती है बातचीत
Source : News Nation Bureau