अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को कहा कि अगर महात्मा गांधी और जयप्रकाश नारायण जैसे महान नेता आज होते तो पता नहीं भाजपा के “ट्रोल” उनके साथ क्या करते. उन्होंने यह भी कहा कि देशहित में सच्चाई का साथ देने वाले किसी को भी निशाना बनाना “ट्रोल्स” के लिए कोई बड़ी बात नहीं बल्कि ‘‘बिजनेस’’ है. पूर्व भाजपा नेता की टिप्पणी दीपिका पादुकोणे के जवाहरलाल नेहरू दौरे के बाद सोशल मीडिया में हुई उनकी ‘ट्रोलिंग’ के बाद आई है.
सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से भाजपा का नाम लिए बिना आलोचना करते हुए कहा कि जिस समय देश में रोजगार की कमी महसूस की जा रही है तब रोजगार केवल भाजपा के ‘वार रूम’ में मिल सकता है. उन्होंने कहा, “सौभाग्य से गांधी जी और जयप्रकाश नारायण हमारे बीच नहीं हैं. पता नहीं ट्रोल्स ने उनके साथ क्या किया होता.” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का वार रूम और और “उसके ट्रोल” सच के साथ और देशहित में खड़े होने वालों को “राष्ट्र विरोधी” के रूप में देखते हैं. उन्होंने कहा, “ट्रोल खुद राष्ट्र विरोधी चीजें करते हैं लेकिन दूसरों को राष्ट्र विरोधी बताते हैं. उनके लिए न तो यह बड़ी चीज है, न बुरी. वे अपने बिजनेस के लिए यह सब करते हैं.
Source : Bhasha