प्रतिबंधित संगठन उल्फा- आई ने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को धमकी देते हुए कहा है कि वह चीन को लेकर कुछ भी न बोलें। माना जाता है कि उल्फा का नेता परेश बरुआ चीन में छुपा हुआ है और उसने असम की 'संप्रभुता' के लिए चीन से मदद की अपील की थी।
सुरक्षा बलों को लगता है कि दलाई लामा की अप्रैल में होने वाली यात्रा में उल्फा-आई खलल पैदा कर सकता है। इस कारण सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
प्रतिबंधित संगठन के अध्यक्ष अभिजीत 'असम' बर्मन ने ओपन लेटर लिखकर चीन की 'आपत्ति के बावजूद' तवांग की यात्रा करने को 'मूर्खतापूर्ण' बताते हुए तिब्बती आध्यात्मिक गुरु को चेतावनी दी है। चीन तवांग को अपना इलाका मानता है।
इसे भी पढ़ेंः दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा पर चीन ने भारत को चेताया
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि उनके पास बरुआ के रुइली में छुपे होने की जानकारी है। रुइली दक्षिणी चीन के युनान प्रांत में है। अधिकारी ने बताया, 'वह विदेश जाकर छुपने में माहिर है। पहले भूटान में, फिर बांग्लादेश और म्यांमार और अब चीन में छुपा हुआ है।'
HIGHLIGHTS
- प्रतिबंधित संगठन उल्फा आई ने गुरु दलाई लामा को दी धमकी
- उल्फा नेता ने असम के लिए चीन से मदद की अपील की थी
Source : News Nation Bureau