उत्तर प्रदेश में विधानसभा, विधानपरिषद समेत सभी सरकारी दफ्तरों एवं शिक्षण संस्थानों में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाई जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी सरकार की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दिया गया है।
इस अधिसूचना के अनुसार राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालयों में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर तस्वीर लगाना अनिवार्य होगा।
बता दें कि 6 दिसंबर को अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर महासभा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में उनकी तस्वीर अनिवार्य रूप से लगाई जाने की बात कही थी।
और पढ़ें: राहुल गांधी बोले, देश का संविधान खतरे में, बीजेपी के सदस्य कर रहे सीधा हमला
Source : News Nation Bureau