स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर बड़ा बयान, ऐसे लोगों पर हो कार्रवाई

केंद्रीय मंत्री ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि डॉक्टर और क्लीनिक प्रतिष्ठान बिना हिंसा के भय के अपना कार्य कर सकें.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर बड़ा बयान, ऐसे लोगों पर हो कार्रवाई

हर्षवर्धन (फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने यहां शनिवार को कहा कि डॉक्टरों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ निश्चिय ही कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि डॉक्टर और क्लीनिक प्रतिष्ठान बिना हिंसा के भय के अपना कार्य कर सकें. मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में, हर्षवर्धन ने 2017 में अंतर-मंत्रीय समिति की अनुशंसा का हवाला दिया जिसके अंतर्गत राज्य सरकार को डॉक्टरों और स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने वाले पेशेवरों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कानून बनाने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के मंत्री जनता से संवाद के दौरान बन गए 'भीगी बिल्ली', अब उड़ रहा मजाक


उन्होंने इसके साथ ही मुख्यमंत्रियों को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा मुहैया कराए गए चिकित्सा सेवा व्यक्तियों और चिकित्सा सेवा संस्थानों (हिंसा और क्षति या संपत्ति के नुकसान से रोकथाम) के मसौदे भेजे. 

मंत्री ने अपने पत्र में कहा, "अगर राज्य में पहले से ही इस संबंध में कानून मौजूद है, तो इस संबंध में कड़ाई के साथ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी)/दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) को लागू किया जाना चाहिए." देश के कई भागों में डॉक्टरों के विरुद्ध हिंसा की हालिया घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि इस वजह से डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सुविधा सेवाओं पर काफी असर पड़ा है.

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ममता बनर्जी झुकने को तैयार नहीं, उत्तर प्रदेश और गुजरात पर साधा निशाना

HIGHLIGHTS

  • केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र
  • डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर हो कार्रवाई
  • हड़ताल से स्वास्थ्य सुविधा सेवाओं पर पड़ा असर
dr-harsh-vardhan west bengal violence union territories All Chief Minister assault on doctors
Advertisment
Advertisment
Advertisment