Advertisment

डॉ मनमोहन सिंह का पीएम मोदी पर तंज, कहा- मैं प्रेस से बात करने में डरने वाला प्रधानमंत्री नहीं था

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह अपने किताब चेंजिंग इंडिया के विमोचन पर अपने पीएम कार्यकाल से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
डॉ मनमोहन सिंह का पीएम मोदी पर तंज, कहा- मैं प्रेस से बात करने में डरने वाला प्रधानमंत्री नहीं था

Dr manmohan singh

Advertisment

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खिल्ली उड़ाते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें प्रेस से बात करने में कभी डर नहीं लगा. उन्होंने यह बात इसलिए कही कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अबतक के कार्यकाल में कभी संवाददाता सम्मेलन आयोजित नहीं किया है. उल्लेखनीय है कि मनमोहन सिंह विदेश भी जाते थे तो विमान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जाते और आते थे. अखबारों में खबर के साथ छपता था 'प्रधानमंत्री के विशेष विमान से'. मई, 2014 के बाद से यह परंपरा बिल्कुल बंद है. मनमोहन ने अपनी किताब 'चेंजिंग इंडिया' के विमोचन के मौके पर यह भी कहा कि भारत एक प्रमुख आर्थिक वैश्विक शक्ति बनने वाला है.

पांच खंडों में प्रकाशित इस पुस्तक, चेंजिंग इंडिया, में कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में उनके 10 वर्षो के कार्यकाल, तथा एक अर्थशास्त्री के रूप में उनके जीवन के विवरण शामिल हैं. मनमोहन ने कहा, 'मैं कोई ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था, जिसे प्रेस से बात करने में डर लगता हो. मैं नियमित तौर पर प्रेस से मिलता था, और जब भी मैं विदेश दौरे पर जाता था, लौटने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन जरूरी बुलाता था.'

उन्होंने कहा, 'उन तमाम संवाददाता सम्मेलनों को इस पुस्तक में वर्णित किया गया है.'

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा, 'लोग कहते हैं कि मैं एक मौन प्रधानमंत्री था, लेकिन यह किताब उन्हें इसका जवाब देगी. मैं प्रधानमंत्री के रूप में अपनी उपलब्धियों का बखान नहीं करना चाहता, लेकिन जो चीजें हुई हैं, वे पांच खंडों की इस पुस्तक में मौजूद हैं.'

मनमोहन का बयान ऐसे समय में आया है, जब इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री के अबतक के कार्यकाल के दौरान एक भी संवाददाता सम्मेलन आयोजित न करने के लिए मोदी का मजाक उड़ाया है. मनमोहन ने देश के भविष्य के बारे में कहा कि तमाम गड़बड़ियों के बावजूद भारत एक प्रमुख वैश्विक ताकत बनने वाला है.

इसे भी पढ़ें : अब गुजरात सरकार किसानों पर हुई मेहरबान, 650 करोड़ रुपए के बिजली बिल किया माफ

सिंह ने विक्टर ह्यूगो का उद्धरण देते हुए कहा, 'एक प्रमुख वैश्विक शक्ति के रूप में भारत के उदय एक ऐसा विचार है, जिसका समय आ गया है और धरती पर कोई भी ताकत इस विचार को रोक नहीं सकती.'

मनमोहन ने 1991 में तत्कालीन वित्तमंत्री के रूप में अपने बजट भाषण के दौरान भी विक्टर ह्यूगो का उद्धरण पेश किया था.

इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सरकार बनने के बाद किसानों के कर्ज माफी पर कहा कि ये हमारे सम्मान की बात है कि चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किसानों को लेकर किए गए थे वो मुख्यमंत्रियों ने पूरा किया.

Source : News Nation Bureau

PM modi Press Dr. Manmohan Singh Narnedra Modi changing india slient prime minister
Advertisment
Advertisment