DRDO को मिली बड़ी सफलता, स्वदेशी क्रूज मिसाइल ने लगाया सटीक निशाना

ओडिशा के चांदीपुर से इस स्वदेशी निर्मित मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया, इस दौरान कई सेंसर की मदद ली गई.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
subsonic cruise missile

subsonic cruise missile( Photo Credit : social media)

Advertisment

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने गुरुवार को ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज ​मिसाइल का सफल परीक्षण किया. परीक्षण के दौरान आशा के अनुरूप मिसाइल की सभी प्रणालियों ने प्रदर्शन किया. मिसाइल के प्रदर्शन की निगरानी को लेकर कई जगहों पर रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग प्रणाली (ईओटीएस) और टेलीमेट्री जैसे कई सेंसर की मदद ली गई. इसकी निगरानी भारतीय वायुसेना के एसयू-30-एमके-I विमान से भी की गई. मिसाइल ने तय रास्ते का अनुसरण किया और कम ऊंचाई पर टारगेट को हिट किया.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पहले चरण के लिए मतदान की तैयारियां पूरी, कल16.63 करोड़ वोटरों का मत EVM में होगा कैद 

इस सफल उड़ान परीक्षण ने गैस टर्बाइन अनुसंधान प्रतिष्ठान (जीटीआरई), बेंगलुरु की ओर से विकसित स्वदेशी संचालन प्रणाली के विश्वसनीय प्रदर्शन को स्थापित किया है. खास और विश्वसनीय प्रदर्शन तय करने को लेकर यह मिसाइल उन्नत एवियोनिक्स और सॉफ्टवेयर से लैस होगी. 

प्रयोगशालाओं के कई वरिष्ठ वैज्ञानिकों भी साक्षी रहे

इस मिसाइल के सफल प​रीक्षण को लेकर अन्य संस्थाओं ने भी साथ दिया. भारतीय उद्योगों के योगदान के साथ बेंगलुरु स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन प्रयोगशाला वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान ने भी इसमें मदद की है.  इस परीक्षण के साक्षी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन प्रयोगशालाओं के कई वरिष्ठ वैज्ञानिकों भी रहे. वहीं निर्माण कार्य से जुड़े कई प्रतिनिधि भी थे. 

सफल परीक्षण को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन को बधाई दी है. उन्‍होंने कहा कि स्वदेश संचालित लंबी दूरी की सबसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल विकास भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास की खास उपलब्धि है.

Source : News Nation Bureau

newsnation subsonic cruise missile Su-30-Mk-I aircraft Defence news DRDO news Indigenous Technology Cruise Missile
Advertisment
Advertisment
Advertisment