चेन्नई: DRI की टीम को बड़ी कामयाबी, 8.58 करोड़ का सोना बरामद, 7 तस्कर गिरफ्तार

राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने कई ऑपरेशन करके सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
चेन्नई: DRI की टीम को बड़ी कामयाबी, 8.58 करोड़ का सोना बरामद, 7 तस्कर गिरफ्तार

बरामद सोना

Advertisment

चेन्नई के राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) को एक बड़ी कामयाबी मिली है. राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने कई ऑपरेशन करके सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. डीआरआई की टीम ने 8.58 करोड़ रुपए का सोना बरामद किया है.न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक 4 दिनों के भीतर डीआरआई की टीम ने 24.8 किलोग्राम सोना जब्त किया है. जिसकी कीमत 8.58 करोड़ रुपए हैं. इसके साथ ही 7 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग सोने के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक सामान और सिगरेट की तस्करी करते हैं. डीआरआई की टीम इन तस्करों से पूछताछ कर रही है, ताकि इनके बाकी के साथियों को भी पकड़ा जा सके.

बता दें कि तमिनाडु में आयकर विभाग भी इन दिनों काफी सक्रिय है. 21 फरवरी को चोरी के संदेह में चार व्यापारियों के 31 परिसरों में छापेमारी की गई. तलाशी अभियान चेन्नई, वेल्लोर और विल्लुपुरम जिलों में कई जगहों पर चल रहा है.  यह व्यापारी रियल एस्टेट, डेयरी और कर्ज देने के व्यवसायों में संलिप्त हैं.


Gold chennai DRI Directorate of Revenue Intelligence Smuggling gangs
Advertisment
Advertisment
Advertisment