बिहार के मुजफ्फरपुर में हुए दर्दनाक हादसे में 9 छात्रों की मौत के बाद राजनीति गरमा गई है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर शराब पिए हुए था।
अपने ट्विटर हैंडल के जरिए तेजस्वी ने कहा कि मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में नशे में धुत्त बीजेपी नेता की गाड़ी से मासूमियत लहूलूहान हो गई है।
तेजस्वी ने कहा, 'मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में नशे में धुत्त बीजेपी नेता की गाड़ी से लहूलूहान हुई मासूमियत। 9 मासूम स्कूली छात्रों के शव देखकर दिल और दिमाग बैठ गया। पीड़ित परिवारों और घायलो से मुजफ्फरपुर के अस्पताल जाकर मुलाकात की। बच्चों को मारने वाला दरिंदा प्रशासन की पकड़ से बाहर है।'
इस दौरान तेजस्वी ने राज्य सरकार पर सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा, 'अबतक फरार उस बीजेपी नेता और ड्राइवर को क्यों नहीं पकड़ा गया है? शराबबंदी के बावजूद ड्राइवर शराब कैसे पिए हुए था?'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, 'मानवीय संवेदना के आधार पर पीड़ितों से मिलने जाना चाहिए। नीतीश सरकार बताए वह नादान बच्चों को मौत की नींद सुलाने वाले आरोपियों पर क्या कारवाई कर रही है?'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau