ड्रग्स व्यापार के लगे आरोपों और अरविंद केजरीवाल के माफीनामे के बाद पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने शनिवार को अपनी सफाई दी है।
मजीठिया ने कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के पास रिपोर्ट नहीं बल्कि वह सिद्धू एंड सन्स की बनाई गई रिपोर्ट है।
मजीठिया ने कहा, 'मिस्टर एंड मिसेज सिद्धू की प्रेस कांफ्रेंस देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि इस मामल में कोई एसटीएफ की रिपोर्ट नहीं है बल्कि सिद्धू टीम की गलत रिपोर्ट है। यह सिद्धू एंड सन्स के द्वारा तैयार किया गया मनगढ़ंत रिपोर्ट है।'
दरअसल शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग्स व्यापार के आरोपों को लेकर एसटीएफ की रिपोर्ट का हवाला दिया था और कहा था कि उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।
सिद्धू ने कहा, 'एसटीएफ ने साफ कर दिया है कि मादक पदार्थों की तस्करी में बिक्रम मजीठिया की भूमिका को लेकर एक बड़ा सबूत है और उनकी भूमिका की जांच की जानी चाहिए। पंजाब सरकार इन तथ्यों को नजरअंदाज नहीं कर सकती।'
बता दें कि पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिरोमनी अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को ड्रग माफिया बताया था। इसके बाद मजीठिया ने केजरीवाल पर मानहानि का मामला दर्ज कर दिया था।
और पढ़ें: अयोध्या विवाद: अध्यादेश लाने के लिए स्वामी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
हाल ही में अदालत में दिए गए माफीनामे में केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें अब पता चला है कि उनके द्वारा लगाए गए ड्रग्स ट्रेड के आरोप निराधार थे और उन्होंने माफीनामे की अपील की, जिसके बाद अकाली दल के नेता ने कहा कि वह मानहानि का केस वापस ले लेंगे।
हालांकि इस माफीनामे के बाद केजरीवाल चौतरफा घिर गए और मुख्यमंत्री के इस कदम से आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब प्रमुख भगवंत मान और उपाध्यक्ष अमन अरोड़ा ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था।
इसके अलावा पंजाब चुनाव के दौरान आप के साथ गठबंधन करने वाली लोक इंसाफ पार्टी (एलआईपी) ने भी आप से अलग होने का फैसला कर लिया।
और पढ़ें: अहंकारी मोदी सरकार ने कांग्रेस को मिटाने की हर संभव कोशिश की : सोनिया
Source : News Nation Bureau