Advertisment

दिल्ली में बारिश से 24 फ्लाइटें डाइवर्ट, एक आदमी की मौत, एक घायल

सोमवार की शाम को दिल्ली में झमाझम बारिश के चलते जहां लोगों को झुलास देने वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिली वहीं यात्रा कर रहे लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
दिल्ली में बारिश से 24 फ्लाइटें डाइवर्ट, एक आदमी की मौत, एक घायल

दिल्ली में बारिश

Advertisment

सोमवार की शाम को दिल्ली में झमाझम बारिश के चलते जहां लोगों को झुलास देने वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिली वहीं यात्रा कर रहे लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी। खराब मौसम के कारण दिल्ली से 8:45 से 9:45 के बीच जाने वाली 24 उड़ानों के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया गया।

वहीं बारिश के चलते दिल्ली के नरेला में एक मकान के गिरने की खबर भी आई है। इस घटना में एक आदमी की मौत हो गई है और वहीं एक अन्य घायल हो गया है।

गौरतलब है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही पारे के बढ़ने की संभावना के बारे में चेताया था।

और पढ़ें: मेट्रो सुरक्षा में बड़ी चूक, ट्रैक पर दौड़ती नजर आई महिला, वीडियो वायरल

सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में बीकानेर, जैसलमेर और बाडमेर में 2 सेंटीमीटर से 5 सेंटीमीटर, जबकि करौली, उदयपुर, धौलपुर और सीकर में एक सेंटीमीटर से दो सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी करते हुए देश के कई हिस्सों में तेज हवा और बारिश का अनुमान जताया है।

और पढ़ें: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली लोगों को राहत

Source : News Nation Bureau

heavy rain Delhi NCR Weather Meteorological Department Delhi Flight Delay
Advertisment
Advertisment
Advertisment