Advertisment

पहली बारिश में ही खुल गई गुरुग्राम का ड्रेनेज सिस्टम की पोल, देखें वीडियो

अचानक से भारी बारिश के चलते सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई. बारिश दिन में होने के चलते लोगों को कम परेशानियों का सामना करना पड़ा

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
बरसात के मौसम में क्‍या खाएं क्‍या नहीं, पाचनतंत्र के लिए बेहतर हैं ये फूड

गुरुग्राम में बारिश (फाइल)

Advertisment

गुरुवार को हुई पहली मॉनसून की बारिश में ही गुरुग्राम की ड्रेनिंग व्यवस्था और सरकारी दावों की पोल खुल गई. बारिश होते ही जगह-जगह जल-भराव शुरू हो गया. सड़कों पर भारी जल-जमाव के चलते सड़कों पर पानी भर गया और ट्रैफिक व्यवस्था बद से बदतर हो गई. लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है. नगर निगम, हुडा, जीएम डीए और एनएचएआइ द्वारा नालों की सफाई नहीं करने के कारण ये ओवरफ्लो हो गए. दोपहर दिन में ही घने बादलों के चलते गुरुग्राम अंधेरा छा गया और करीब एक से डेढ़ घंटे में जमकर बारिश हुई.

अचानक से भारी बारिश के चलते सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई. बारिश दिन में होने के चलते लोगों को कम परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि अगर ये बारिश शाम को होती तो ऑफिस से निकलने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन जाती. आपको बता दें कि गुरुग्राम में ज्यादातर कंपनियां हैं जहां पर लोग दफ्तरों में काम करे शाम को ही निकलते हैं जिससे सड़कों पर भीड़ बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें-  कांग्रेस के कीचड़मार विधायक नीतेश राणे और उनके दो समर्थक गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

इस बारिश के चलते गुरुग्राम में होने वाली गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है. पिछले काफी दिनों से यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम नहीं हो रहा था. गुरुवार की बारिश के चलते ही वहां की ट्रैफिक पुलिस भी अलर्ट हो गई और जलभराव वाले इलाकों में जवानों को तैनात किया गया, ताकि यातायात व्यवस्था में बाधा न पड़े. गुरुवार को हुई यह बारिश खेती के लिए लाभकारी है.

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, इस योजना से होगी एक लाख की सुनिश्चित आय

HIGHLIGHTS

  • गुरुग्राम में भारी बारिश के चलते यातायात ठप
  • पहल बारिश ने खोली ड्रेनेज सिस्टम की पोल
  • सरकारी दावे भी हुए खोखले साबित
Rain in Gurugram First Rain in gurugram Monsoons first rain Due to the rain pour water on the streets in Gururam traffic Jam due to rain in Gurugram
Advertisment
Advertisment