Advertisment

कर्नाटक के शिवमोगा में डायनामाइट विस्फोट में 10 मरे, पीएम मोदी ने जताया दुःख

आशंका जताई जा रही कि इस हादसे में कम से कम 10 लोगों ने अपने प्राण गंवाए हैं. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि विस्फोट डायनामाइट में हुआ है, जो कि एक ट्रक में लदा था.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Blast

धमाके से कई घरों को पहुंचा नुकसान.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कर्नाटक के शिवमोगा जिले में गुरुवार देर रात हुए एक तेज धमाके ने आसपास के जिलों को थर्रा दिया. धमाके की आवाज सुनते ही पहले पहल लोगों को लगा कि भूकंप आ गया है. धमाका इतना तेज था कि तमाम घरों के शीशे टूट गए. कुछ देर बाद पता चला कि धमाका पत्थर की खान में हुआ. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धमाके के स्थान की घेराबदी कर बम विस्फोटक दस्ते को सूचना दी. दस्ते के आने के बाद ही पुलिस और बचाव कर्मी खदान में दाखिल हुए तो उन्हें यहां-वहां पड़े हुए शव दिखाई दिए. आशंका जताई जा रही कि इस हादसे में कम से कम 10 लोगों ने अपने प्राण गंवाए हैं. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि विस्फोट डायनामाइट में हुआ है, जो कि एक ट्रक में लदा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादेस पर दुख जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना की है.

publive-image

विस्फोट इतना भयंकर था कि आसपास के इलाकों में इसके झटके महसूस किए गए. यह घटना गुरुवार रात करीब 10.30 बजे की है. पत्थर तोड़ने की एक जगह पर रात को इतना भयंकर विस्फोट हुआ, जिसके झटके न सिर्फ शिवमोगा जिले में, बल्कि आसपास चिक्कमंगलुरु और दावणगिरी जिलों में भी महसूस किए गए. एक चश्मदीद ने कहा विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरारें आ गईं. विस्फोट होने के बाद ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो. इसके बाद तुरंत भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया, जिन्होंने भूकंप की बात को खारिज कर दिया. 

पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि भूकंप नहीं था, बल्कि शिवमोगा के बाहरी इलाके में ग्रामीण पुलिस स्टेशन सीमा के अंतर्गत हंद्सुर में धमाका हुआ. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में विस्फोट हुआ. ट्रक में मौजूद छह मजदूरों की मौत हो गई और आसपास में इसका कंपन महसूस किया गया. हालांकि, बाद में मरने वालों की संख्या 10 पहुंच गई. आशंका है कि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. 

बताया जा रहा है खनन के उद्देश्य से पीड़ित विस्फोटक ले जा रहे थे. धमाके के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए थे और शव इधर-उधर बिखरे पड़े थे. घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों की टीम पहुंच चुकी है और मामले की जांच जारी है. फिलहाल, शवों की पहचान नहीं की गई है.

earthquake Karnataka एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट blast कर्नाटक शिवमोगा Shivamogga भूकंप NDRF Team विस्फोट Stone Mine Dynamite Explosion stone crusher Site डायनामाइट
Advertisment
Advertisment
Advertisment