विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और चीन के विदेश मंत्री वाग यी की मुलाकात के दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। डोकलाम विवाद के बाद चीन की तरफ से ये पहली उच्चस्तरीय भारत यात्रा है।
चीन के विदेश मंत्री वांग रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय वार्ता के लिए दिल्ली में हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की।
चीन के विदेश मंत्री भारत-चीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। सोमवार को होने वाली बैठक में रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्री दिल्ली में क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के साथ ही आतंकवाद और कट्टपंथ पर अंकुश लगाने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे।
सिक्किम सेक्टर में डोकलाम में दोनों देशों के बीच 73 दिनों तक तनाव रहा जो 28 अगस्त को खत्म हुआ था। दरअसल चीन वहीं पर सड़क का निर्माण कर रहा था जिस पर भारत ने आपत्ति जताई थी।
और पढ़ें: पाक की सलाह- चुनावी बहस में हमें न घसीटें, अपने दम पर लड़े चुनाव
भारत ने कहना था कि इस निर्माण से उत्तर-पूर्व को जोड़ने वाली पट्टी पर खतरा होगा और भारत ने अपनी सेना भेजकर सड़क निर्माण को रुकवा दिया था।
डोकलाम एक विवादित इलाका है जिस पर चीन और भूटान दोनों दावा करते हैं।
और पढ़ें: राहुल गांधी का 13वां सवाल, शाह-जादा और लोकपाल मुद्दे पर मौन क्यों
Source : News Nation Bureau