केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया है कि उनके कार्यकाल में दो सौ से ज्यादा पासपोर्ट ऑफिस खुले हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर राज्य की राजधानी में विदेश भवन खोलना चाहती है।
उन्होंने कहा, 'साल 2014 तक देश में मात्र 77 पासपोर्ट ऑफिस थे। मोदी सरकार आने के बाद 235 ऑफिस और खोले गए।' विदेश मंत्री ने कहा, 'मोदी सरकार का लक्ष्य है कि हर राज्य के राजधानी में विदेश भवन खोला जाए।'
सुषमा स्वराज ने बताया, 'विदेश भवन के अंदर रिजनल पासपोर्ट ऑफिस खोला जाएगा।' सरकार के इस कदम से विदेश जाने वाले लोगों को काफी सुविधा मिल सकती है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि विदेश भवन खुलने के बाद विदेश मंत्रालय एक ही छत के नीचे पास्पोर्ट से संबंधित सभी सुविधा देगी। सरकार के इस कदम से पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को कई ऑफिसों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।
बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने मंत्रालय से जुड़े कार्यों के लिए काफी चर्चा में रहती हैं। आए दिन ट्वीटर के जरिए पीड़ितों को उनके समस्या का समाधान करती रहती हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau