Earthquake felt in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आज शाम 5 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद घर, दफ्तर और दुकानों में काम कर रहे लोग सड़कों पर निकल आए. जानकारी के मुताबिक, अभी तक किसी तरह की हताहत की खबर नहीं है.नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि शाम 5 बजे करीब जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बता दें कि इससे पहले गुरुवार की रात हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई. चंबा के अलावा मनाली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के तुरंत बाद फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.
इससे पहले 1 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के चमोली और लाहौल और स्पीति में कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हिमाचल प्रदेश में भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में था. चंबा में आए भूकंप के झटके उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए हैं. चंडीगढ़ और पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए.
Source : News Nation Bureau