Advertisment

भूकंप से हिली छत्तीसगढ़ की धरती, ओडिशा में कई इमारतों में आई दरारें

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, अब तक किसी भी तरह के जानमाल की हानि नहीं हुई है. अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
earthquake

भूकंप से हिली छत्तीसगढ़ की धरती, ओडिशा में कई इमारतों में आई दरारें( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से बस्तर और सुकमा जिलों के कुछ हिस्सों में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान की कोई खबर नहीं है. राज्य के मौसम केंद्र के विज्ञानी ने बताया कि आज सुबह करीब 11:15 बजे बस्तर और पड़ोसी सुकमा जिले में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र जगदलपुर से 42 किमी दूर दक्षिण-पूर्व में छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के करीब था.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कही ये बात

उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके के बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल गए थे. इधर स्थानीय प्रशासन के अनुसार, अब तक किसी भी तरह के जानमाल की हानि नहीं हुई है. अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में एक युवती में कोरोना की पुष्टि, परिवार एम्स की निगरानी में

वहीं ओडिशा में मल्कानगिरी के जिला कलक्टर मनीष अग्रवाल ने बताया कि राज्य में संपत्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन मल्कानगिरि की कुछ इमारतों में दरार आ गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के झटके खैरापुट और मथिली प्रखंड में महसूस किए गए.

Source : News Nation Bureau

earthquake chhattisgarh odisa
Advertisment
Advertisment