निकोबार द्वीप समूह में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 दर्ज की गई है. फिलहाल, किसी जानमाल की हानि की खबर नहीं है. बता दें कि भूकंप के झटके लगते ही लोगों में अफरातफरी मच गई और व घरों से बाहर भाग गए.
अंडमान निकोबार द्वीप केंद्र शासित प्रदेश है. सुबह करीब 6:04 बजे निकोबार द्वीप समूह में भूकंप आया. इस दौरान अधिकांश लोग घरों में सो रहे थे. भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग घरों से बाहर खुले मैदान में आ गए. हालांकि, अभी तक कहीं से कोई भी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. बता दें कि अंडमान निकोबार द्वीप में शनिवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.1 दर्ज की गई. गत 11 मार्च 19 को भी अंडमान द्वीप समूह क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.