Advertisment

Earthquake: देश के इस भाग में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 5.0 मापी गई

Earthquake: निकोबार द्वीप समूह में सुबह तड़के 5:40 बजे भूकंप के तेज झटके महसू किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई है।

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Earthquake

Earthquake( Photo Credit : social media)

Earthquake: निकोबार द्वीप समूह में आज यानि बुधवार की सुबह लगभग 5:40 बजे भूकंप के  तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.0 दर्ज की गई. हालांकि अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चार दिन पहले भी शनिवार देर रात को अंडमान निकोबार द्वीप समूह में जोरदार भूकंप आया था. उस समय भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल तक 5.8 दर्ज गई थी. इस भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में था. 

Advertisment

इस वर्ष देश के कई भागों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राजधानी में भी कुछ समय पहले भूकंप आया था. ये भूकंप के झटके अफगानिस्तान से होते हुए देश में पहुंच गए थे. बीते शुक्रवार को अफगानिस्तान में शाम के वक्त करीब 6 बजकर 9 मिनट पर भूकंप आया था. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 दर्ज की गई. वहीं इससे पहले 23 जुलाई की सुबह आठ बजकर 46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई थी.

वहीं शुक्रवार की सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश में भूकंप से धरती हिल गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, ये झटके प्रदेश  के पैंगिन के उत्तर में महसूस किए गए. वहीं इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 तक मापी गई. इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं 22 जुलाई को अरुणाचल के तवांग में 3.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

newsnation earthquake फरहान अख्तर का 50वां जन्मदिन earthquake early warning earthquake today india newsnationtv earthquake today
Advertisment
Advertisment