Earthquake: देश के इस राज्य में कांपी धरती, यहां पर आया 3.3 तीव्रता का भूकंप

Earthquake: यहां पर साल में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, मार्च माह में यहां पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Manipur Earthquake

Manipur Earthquake( Photo Credit : social media)

Advertisment

Manipur Earthquake: पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. सुबह 9.28 मिनट पर यहां के उखरुल इलाके में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 दर्ज की गई. इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं पहुंचा है. इससे पहले भी मार्च माह में 3.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.

जानें क्या है भूकंप आने का कारण

धरती में मिट्टी की चार परतें होती हैं. इन चारों प्लेटों को नाम है-इनर कोर, आउटर कोर, मैंटल और क्रस्ट और ऊपरी मैंटल कोर है. 50 किमी मोटी ये परतें कई हिस्सों में  बंटी हुई हैं. इसे टैकटॉनिक प्लेट्स के नाम से जाना जाता है. पृथ्वी के अंदर मौजूद  सात प्लेटें लगातार खिसकती हैं.  इस दौरान अगर ये प्लेट्स आपस में टकराती है तो ऊर्जा उत्पन्न होती है. धरती के बाहर उर्जा निकलती है. इस समय भूकंप के झटके  महसूस किए जाते हैं. भूकंप का केंद्र वह स्थान होता है, जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल हो जाती है. इस स्थान पर भूकंप का कंपन सबसे अधिक होती है. 

Source : News Nation Bureau

newsnation earthquake earthquake today earthquake today india Manipur manipur earthquake
Advertisment
Advertisment
Advertisment