दिल्ली-एनसीआर के बाद आज सुबह जम्मू-कश्मीर के उत्तर-पूर्वी इलाके थांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 दर्ज हुई है।
बता दें कि बुधवार शाम में उत्तराखंड समेत दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। साढ़े आठ बजे के करीब आए भूकंप के झटके लगभग 12 सेकेंड तक महसूस किए गए। इसका केंद्र उत्तराखंड का चमोली बताया जा रहा है। वहीं भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 दर्ज हुई है।
दरअसल, उत्तराखंड के बागेश्वर, हरिद्वार, बागेश्वर, अलमोड़ा, रामनगर और चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव उत्तराखंड में देखने को मिला है।
इसी साल जून में नई दिल्ली समेत हरियाणा के रोहतक और आस पास के क्षेत्रों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त भूकंप सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर आया था।
और पढ़ें: आखिर क्यूं होगा 2018 में दुनिया का होगा विनाश? यहां पढ़ें
Source : News Nation Bureau