भारत की धरती एक बार फिर से डोली. कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान औऱ म्यांमार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. राहत की बात रही कि किसी भी भूकंप के दौरान जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, दोपहर 2:13 बजे कर्नाटक के बेल्लारी में हल्का भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 2.8 मापी गई. फिर छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में 3:40 बजे भूकंप आया. इसकी तीव्रता 2.9 रही. और फिर 3:56 बजे उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूंकप आया, जिसकी तीव्रता 2.4 रही.
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार देर शाम भारत और चीन में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. चीन के दक्षिणी झिंजियांग में में 7.2 तीव्रता का भूंकप आया. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी रात करीब 11.39 बजे भूकंप के तेज झटके आए. हालांकि, इसकी तीव्रता कम थी. गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.
Source : News Nation Bureau