देश पर चक्रवात यास का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि ये साइक्लोन 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराएगा. वहीं, पूर्वी रेलवे ने चक्रवात यास के कारण 24 मई से 29 मई के बीच 25 ट्रेनों को रद्द किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में तूफान से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की गई है. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. आईएमडी ने कहा है कि 26 मई को चक्रवात यास के 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदलने की संभावना है जिसकी वजह बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है और इस वजह से उसने यहां अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 12वीं की परीक्षा के लिए राज्यों से मांगे सुझाव, परीक्षा पर अभी फैसला नहीं
बता दें कि ताउते के बाद अब चक्रवाती तूफान यास के खतरे के चलते बंगाल और ओडिशा में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसे देखते उत्तर रेलवे ने दिल्ली की 15 ट्रेन रद्द कर दी हैं. यह सभी ट्रेन 24 से 27 मई के बीच अलग-अलग तारीख को रद्द की गई हैं. यात्रियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना दे दी है. मौसम विभाग ने यास के बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका जताई.
यह भी पढ़ें : बंगाल सरकार ने चक्रवात के लिए तैयारियों की समीक्षा की, अलर्ट जारी
विभाग ने कहा कि मध्य-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर शनिवार को कम दबाव का क्षेत्र बना, जो प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. 26 मई को यह पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी क्षेत्र और बांग्लादेश के तटों की तरफ मुड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र, गोवा और राजस्थान में भी आंधी-बारिश का अनुमान है.
ये ट्रेनें हुई रद्द
- 02801 पुरी-नई दिल्ली विशेष 24, 25 और 26 मई को रद्द
- 02802 नई-दिल्ली पुरी स्पेशल 23,24 और 25 मई को रद्द
- 02814 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल 24 मई को रद्द
- 02816 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी विशेष 24 व 26 मई को रद्द
- 02815 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 26 और 27 मई को रद्द
- 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली विशेष 25 मई को रद्द
- 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल 26 मई को रद्द
- 02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल 24 मई को रद्द
- 02875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 25 मई को रद्द
- 02876 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल दिनांक 25 मई को रद्द
- 08477 पुरी-योगनागरी ऋषिकेश स्पेशल 25, 26 और 27 मई को रद्द
- 08478 योग नगरी ऋषिकेश-पुई स्पेशल 24, 25 और 26 मई को रद्द
- 02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली विशेष 26 मई को रद्द
- 02819 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 26 मई को रद्द
- 02820 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल 25 मई को रद्द
HIGHLIGHTS
- रेलवे ने दिल्ली से बंगाल और ओडिशा की 15 ट्रेनें रद्द की
- पूर्वी रेलवे ने चक्रवात यास के 25 ट्रेनों को रद्द किया
- 24 मई से 29 मई के बीच रद्द की ट्रेन