झारखंड की एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाला बयान का मुद्दा दिनों-दिन तूल पकड़ता ही जा रहा है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने इस विवादित टिप्पणी पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से जवाब मांगा है. आयोग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस मामले की शिकायत मिलने पर आयोग ने राज्य के सीईओ से राहुल गांधी के विवादित बयान के बारे में घटनाओं की पूरी जानकारी मांगी है. अधिकारी ने ये भी बताया कि इसमें सीईओ को बताना होगा कि राहुल गांधी ने कब, कहां और किस संदर्भ में उक्त बयान दिया था.
Correction: Election Commission of India has sought response from Jharkhand Chief Electoral Officer, on Union Minister Smriti Irani's complaint against Rahul Gandhi for his 'rape in India' remark during a rally in Godda on December 12. #JharkhandAssemblyPolls pic.twitter.com/LURczyjquk
— ANI (@ANI) December 16, 2019
बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में झारखंड के गोड्डा में आयोजित एक चुनावी रैली के दौरान कहा था, ' नरेंद्र मोदी कहते हैं मेक इन इंडिया, लेकिन इन दिनों जहां भी आप देखेंगे, आपको 'रेप इन इंडिया' नजर आएगा. उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के विधायक रेप करते हैं, लेकिन मोदी जी इस बारे में एक शब्द बात नहीं करते.'
ये भी पढ़ें: कांग्रेसवाला बब्बर शेर होता है, 'मैं राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी हूं, नहीं मागूंगा माफी'
राहुल गांधी के इस बयान पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी संसद में उनपर जमकर हमला किया था. इसके अलावा बीजेपी ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से कहा कि झारखंड की चुनावी रैली में राहुल गांधी की 'रेप इन इंडिया' टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
इसके साथ ही पार्टी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिसाब चुकाने के लिए बलात्कार की घटनाओं का 'राजनीतिक हथियार' के तौर पर 'इस्तेमाल' कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अगुवाई में भाजपा की महिला सांसदों ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलकर राहुल गांधी के खिलाफ 'कठोरतम संभव कार्रवाई' की मांग की.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो