अरविंद केजरीवाल के ईवीएम को लेकर लगाए गये आरोपों का चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि नियम के अनुसार वीवीपीटी मशीनों को स्ट्रॉंग रूम में रखने जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने कहा,' कानून के मुताबिक वीवीपीटी मशीनों को चुनाव याचिका के उद्देश्य से स्ट्रॉंग रूम में रखने की जरूरत नहीं है। इन्हें अन्य किसी भी चुनाव में इस्तेमाल किया जा सकता है।'
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अमरीश बीजेपी में शामिल, लवली, वालिया भी माकन से नाराज
चुनाव आयोग ने साफ किया है कि मध्यप्रदेश के उप-चुनावों में रिजर्व रखी गई मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है। चुनाव आयोग ने कहा,' हालांकि उप-चुनाव में केवल रिजर्व में रखी वीवीपीटी मशीनों का ही प्रयोग हुआ है ना कि विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल की गई।'
इसे भी पढ़ें: 9 लाख से अधिक ईवीएम मशीनें बदली जाएंगी, 2019 के आम चुनाव से पहले होगा यह बड़ा बदलाव
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने ये भी साफ किया है कि मध्यप्रदेश के उप चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से ईवीएम मशीनों को नहीं भेजा गया है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के कानपुर के गोविंदनगर से मध्यप्रदेश के उपचुनावों के लिए मशीन भेजी।
इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने केजरीवाल के आरोप को खारिज किया, कहा मशीन से नहीं हो सकती छेड़छाड़
Source : News Nation Bureau