ED केस में चिदंबरम की गिरफ्तारी से राहत, सुप्रीम कोर्ट 5 सितंबर को सुनाएगा फैसला

आईएनएक्स मीडिया (INX Media) हेराफेरी से जुड़े ईडी केस में पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम (p chidambaram) की अग्रिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है.

author-image
nitu pandey
New Update
ED केस में चिदंबरम की गिरफ्तारी से राहत, सुप्रीम कोर्ट 5 सितंबर को सुनाएगा फैसला

पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

Advertisment

आईएनएक्स मीडिया (INX Media) हेराफेरी से जुड़े ईडी केस में पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम (p chidambaram) की अग्रिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. सुप्रीम कोर्ट 4 सितंबर को आदेश सुनायेगा. तब तक गिरफ्तारी पर लगी अंतरिम रोक कायम रहेगी. इसके साथ ही कोर्ट ने ईडी (ED) से कहा कि पी चिदंबरम से तीन बार पूछताछ की ट्रांस स्क्रिप्ट 3 दिन के अंदर जमा कराए.

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि अगर चिदंबरम को अग्रिम जमानत सुप्रीम कोर्ट देता है तो उसके विनाशकारी परिणाम होंगे.

इसे भी पढ़ें:कमलनाथ सरकार से नाराज चल रहे हैं अखिलेश के विधायक, मंत्रियों पर लगाया बेइज्जती का आरोप

इसके साथ ही तुषार मेहता ने सबूत दिखाकर बिना गिरफ्तारी पूछताछ की मांग का विरोध करते हुए कहा कि जांच कैसे हो, एजेंसी जिम्मेदारी से इसका फैसला लेती है. एसजी ने कहा कि जो आरोपी खुले में घूम रहा है, उसे सबूत दिखाने का मतलब है बचे हुए सबूत को मिटाने के लिए आमंत्रित करना.

सुप्रीम कोर्ट से दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. अगर अब इसका मतलब निकाले तो कल अगर सीबीआई निचली अदालत से आगे रिमांड नहीं बढ़वा पाई, तो फिर तुंरत ED उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पायेगी.

और पढ़ें:कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 सितंबर को बोलेंगे पीएम नरेंद्र मोदीः सूत्र

सीबीआई अभी तक कोर्ट से 8 दिन की रिमांड हासिल कर चुकी है. इसे 6 दिन और आगे बढ़ाने की मांग को लेकर कल फिर से सुनवाई होनी है.

ED Case chidambaram INX Media Case P Chidambaram In Custody
Advertisment
Advertisment
Advertisment