जेट एयरवेज के मुंबई और दिल्‍ली स्‍थित ऑफिसों पर प्रवर्तन निदेशालय ने की छापेमारी

छापेमारी दिल्‍ली और मुंबई के करीब 12 ठिकानों पर की गई. जेट एयरवेज के संस्‍थापक नरेश गोयल के आवासीय ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
जेट एयरवेज के मुंबई और दिल्‍ली स्‍थित ऑफिसों पर प्रवर्तन निदेशालय ने की छापेमारी
Advertisment

जेट एयरवेज के ठिकानों पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी दिल्‍ली और मुंबई के करीब 12 ठिकानों पर की गई. जेट एयरवेज के संस्‍थापक नरेश गोयल के आवासीय ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी के मुताबिक,  यह तलाशी विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की गई तथा इसका उद्देश्य गोयल दंपत्ति और जेट एयरवेज में हुए वित्तिय अनियमितताओं के खिलाफ अतिरिक्त सबूत जुटाना था.

इसके पहले लुक ऑउट नोटिस के बावजूद लंदन जाने से पहले ही जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल (Naresh Goyal) और उनकी पत्नी अनीता गोयल (Anita Goyal W/o Naresh Goyal) को हिरासत में ले लिया गया था.

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी को आज मिलेगा UAE का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान, ये देश भी दे चुके हैं अवाॅर्ड

उनकी फ्लाइट उड़ने के लिए तैयार थी लेकिन उन्हें वापस बुलाया गया और फिर उन्हें जाने से रोक दिया गया. लुक ऑउट नोटिस के चलते गोयल दंपति भारत छोड़कर नहीं जा सकते हैं. आर्थिक संकट के चलते जेट एयरवेज फिलहाल जमीन पर है और कर्मचारियों को चार माह से बकाया वेतन तक नहीं मिला है.

बता दें कि जेट एयरवेज कंपनी पर 1.2 अरब डॉलर का कर्ज है. इस वजह से अस्थाई रूप से विमानों का संचालन 17 अप्रैल के बाद से बंद कर दिया गया है. नरेश गोयल भी एयरलाइन के बिजनेस में आने के बाद से ही विवादों से जुड़े रहे हैं. शुरुआत में उनके फंडिंग के स्रोत पर भी सवाल खड़े हुए थे. जेट को विदेशों के लिए उड़ाने भरने वाली एकमात्र कंपनी बनाने के लिए गोयल ने 2007 में एयर सहारा (Air Sahara) को 1,450 करोड़ रुपये में खरीद लिया था.

यह भी पढ़ें: एयरसेल मैक्सिस मामले में चिदंबरम और कार्ति को राहत, 3 सितंबर तक गिरफ्तारी नहीं

तब इस फैसले को गोयल की गलती के तौर पर देखा गया. तब से कंपनी को वित्तीय मुश्किलों (Financial Problem) से सही मायने में कभी छुटकारा नहीं मिल पाया.

प्राप्त प्रारंभिक जानकारी में पता चला था कि गोयल दंपत्ति एमिरेट्स की फ्लाइट ईके 507 से मुंबई से लंदन जा रहे थे. विमान लगभग उड़ान भरने के लिए तैयार था, जब विमान को वापस बुलाया गया. आव्रजन अधिकारियों ने इसके बाद गोयल दंपति को गिरफ्तार कर लिया. नरेश गोयल को लुक आउट नोटिस जारी हुआ है, जिसके चलते वह देश को नही छोड़ सके. 

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

naresh goyal Anita Goyal Jet Airway Jet Airway Financial Crisis
Advertisment
Advertisment
Advertisment