बिहार में राजनीतिक उठापटक के बाद बिहार की सत्ता से बेदखल हुए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव को एक और झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलवे टेंडर मामले में लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है।
ईडी ने लालू, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के पूर्व प्रबंध निदेशक पी.के. गोयल और लालू के विश्वासपात्र प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी के खिलाफ 2006 में रांची और पुरी में होटल के रखरखाव और संचालन का ठेका (टेंडर) देने में नियमों की अनदेखी करने के आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया है।
इसी साल होटलों की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दे दी गई थी। लालू प्रसाद 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहे थे।
और पढ़ें: नीतीश बोले, वक्त आने पर दूंगा सबका जवाब
आपको बता दें की रेलवे टेंडर मामले में सीबीआई 7 जुलाई को लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के घरों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी 2006 में बतौर रेल मंत्री रहते हुए रांची व पुरी के होटलों के रखरखाव का ठेका (टेंडर) देने में कथित अनियमितता के नए मामले को लेकर की गई थी।
और पढ़ें: बीजेपी के सहयोग से नीतीश बने सीएम, अखिलेश बोले- ना ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
HIGHLIGHTS
- प्रवर्तन निदेशालय ने रेलवे टेंडर मामले में लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज किया केस
- लालू पर है आरोप, रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने होटल टेंडर देने में की अनियमितता
Source : News Nation Bureau