नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने राहुल गांधी को पूछताछ के लिए कल फिर बुलाया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से लगातार दो दिनों की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने कल यानी बुधवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
rahul

rahul gandhi ( Photo Credit : ani)

Advertisment

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से लगातार दो दिनों की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने कल यानी बुधवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.  कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज ईडी ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपी हैं. ईडी के अनुसार नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी की कथित मनी लॉन्ड्रिंग में भूमिका है. इससे पहले सोमवार को करीब 10 घंटे की पूछताछ हुई. वह रात 11.10 बजे ईडी दफ्तर से घर के लिए निकले. मंगलवार को ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों की भारी भीड़ दिखाई दी. सोमवार को राहुल गांधी से पहले राउंड में तीन घंटे तक ईडी ने सवाल किए. इसके बाद लंच ब्रेक के दौरान राहुल सोनिया गांधी से मिलने अस्पताल पहुंचे. यहां से एक बार फिर वे ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे दूसरे दौर की पूछताछ हुई. 

राहुल गांधी ने सरकार पर  साधा निशाना 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, जैसे आठ साल पहले युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरियों का झांसा दिया गया था, वैसे ही अब दस लाख सरकारी नौकरियों की बारी है. ये जुमलों की नहीं, महा जुमलों की सरकार है. 

कांग्रेसी नेता वसंत कुंज पुलिस स्टेशन लाए गए 

राहुल गांधी से ईडी पूछताछ के मामले में प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस के नेताओं को वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में रखा गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला, रघु शर्मा और अन्य नेताओं को आज सुबह ही हिरासत में लेकर यहां लाया गया. 

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi National Herald Case नेशनल हेराल्ड केस ED interrogates
Advertisment
Advertisment
Advertisment