आईआरसीटीसी घोटाला मामले में ईडी ने किया तेजस्वी और राबड़ी को तलब

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव की पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटे व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
आईआरसीटीसी घोटाला मामले में ईडी ने किया तेजस्वी और राबड़ी को तलब

राबड़ी देवी के साथ तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव की पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटे व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।

ईडी ने 2006 के आईआरसीटीसी सौदे मामले में कथित अनियमितता के मामले में दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी अधिकारी ने समन की पुष्टि करते हुए बताया, 'हमने तेजस्वी और राबड़ी देवी को क्रमश: 24 और 27 अक्टूबर को तलब किया है।'

उन्होंने कहा, 'राबड़ी देवी ने वित्तीय जांच एजेंसी को पटना में पूछताछ करने के लिए कहा था लेकिन हमने पटना में पूछताछ के उनके आग्रह को ठुकरा दिया है और 27 अक्टूबर को यहां पेश होने के लिए कहा है।'

राबड़ी देवी इससे पहले ईडी की ओर से जारी चार समन में पेश नहीं हुई थी। एजेंसी ने इससे पहले 10 अक्टूबर को इस मामले में तेजस्वी यादव से नौ घंटे तक पूछताछ की थी।

रेलवे टेंडर घोटाला: लालू के बेटे तेजस्वी ED के समक्ष हुए पेश

इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने इस मामले में लालू यादव और तेजस्वी यादव से क्रमश: पांच और छह अक्टूबर को कई घंटे तक पूछताछ की थी।

ईडी ने 27 जुलाई को सीबीआई के एफआईआर के आधार पर धनशोधन अधिनियम के तहत इस मामले में अलग से मामला दर्ज किया था और नकली कंपनी के जरिये धन के लेन-देन मामले में जांच शुरू की थी।

सीबीआई ने पांच जुलाई को लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी व बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ वर्ष 2006 में रांची और पुरी में आईआरसीटीसी होटल के रखरखाव का ठेका एक निजी कंपनी को देने में बरती गई कथित अनियमितता के मामले में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था।

सीबीआई ने बताया कि यह ठेका विजय एवं विनय कोचर के स्वामित्व वाले सुजाता होटल्स को दिया गया था। इसके एवज में इन लोगों ने पटना में मुख्य जगह पर घूस के रूप में कथित तौर पर तीन एकड़ वाणिज्यिक जमीन अप्रत्यक्ष रूप से दी थी। दोनों के नाम सीबीआई एफआईआर में दर्ज हैं।

सीबीआई ने प्रथमदृष्टया जांच में पाया कि यह जमीन कोचर बंधुओं ने डिलाइट मार्केटिंग कंपनी को बेची थी और इसका भुगतान अहलुवालिया कांट्रेक्टर और इसके प्रमोटर बिक्रमजीत सिंह अहलुवालिया ने किया। ईडी इस संबंध में अहलुवालिया से पूछताछ कर चुकी है।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि बाद में डिलाइट मार्केटिंग ने यह जमीन राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को दे दी।

लालू यादव के करीबी सहयोगी व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेम चंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता डिलाइट मार्केटिंग की निदेशक हैं और आईआरसीटीसी के तत्कालीन प्रबंध निदेशक पी.के गोयल के साथ इस मामले में सहआरोपी हैं।

लालू को सीबीआई के समन भेजे जाने पर बोली JDU, कर्मों का फल भोग रहे हैं

HIGHLIGHTS

  • आईआरसीटीसी घोटाला मामले में ईडी ने किया तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को तलब
  • लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी इससे पहले जांच एजेंसी के चार समन को दरकिनार कर चुकी है

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav Tejashwi yadav Rabri Devi ED Summon IRCTC Scam
Advertisment
Advertisment
Advertisment