पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डेरा की संपत्ति को लेकर जांच शुरू कर दी है।
पंजाब हाई कोर्ट ने इनकम टैक्स विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को जांच के निर्देश दिए थे। डेरा मुख्यालय के अंदर गलत तरीके से हुए टेंडर और अवैध संपत्ति को लेकर हाई कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं।
दूसरी ओर इस मामले में कार्रवाई करते हुए जल्दी ही पूछताछ के लिए डेरे के सीए, ऑडिटर और सीएफओ को बुलाया जाएगा।
डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति से होगी नुकसान की भरपाई, IT और ED को जांच के आदेश
जांच के दौरान देखा जाएगा कि डेरा में कालेधन को कहीं सफेद तो नही किया जा रहा था। साथ ही दानदाताओं के खातो की जांच, करोडों रुपये के बजट से बनी फिल्मों और विदेशी चंदे की भी जांच की जा रही है।
साथ ही धर्म के नाम पर मिली छूट की जांच हो रही है। डेरे के पास दिल्ली हरियाणा समेत अनेक शहरों में प्रापर्टियां, मनी लॉन्ड्रिंग और फेमा के तहत जांच हो रही है। वहीं दूसरी तरफ से डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी रामचंद्र को भी पुलिस ने पंचकुला में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन' का है सलमान खान कनेक्शन, जानें कैसे
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau