ED ने मौलाना साद के साढू और उसके बेटे यूसुफ से की पूछताछ, पूछे ये सवाल

ED अभी तक मौलाना साद के 18 से 20 करीबियों और मरकज के कर्मचारियों से पूछताछ कर चुकी है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Maulana Saad

ED ने मौलाना साद के साडू और उसके बेटे यूसुफ से की पूछताछ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ED ने मौलाना साद के साढू और उसके बेटे यूसुफ से पूछताछ की है. इसी के साथ ED अभी तक मौलाना साद के 18 से 20 करीबियों और मरकज के कर्मचारियों से पूछताछ कर चुकी है. मौलाना साद के शामली के कांधला फार्म हाउस के कर्मचारियों से भी ED जल्द पूछताछ कर सकती है.
ED द्वारा पूछे गए कुछ सवाल इस तरह हैं-

यह भी पढ़ें: Law Ministry का एक अधिकारी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, शास्त्री भवन की मंजिल सील

सवाल नंबर 1- पैसा कहां से आता है?
जवाब- ये पैसा मरकज में आने वाले जमाती देते थे, हम किसी मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल नहीं हैं.

सवाल नंबर 2- विदेशों में जो पैसा भेजा जाता था, उसके पीछे मकसद किया था?
जवाब- इसका कोई सीधा जवाब नहीं दिया, टाल-मटोल करने की कोशिश की.
(पैसों का हिसाब किताब मौलाना साद का भांजा ओवैस देखता था ये जांच में पता चला है)

सवाल नंबर 3- पैसों के हिसाब-किताब में मौलाना साद का कितना दखल होता था?
जवाब- उन्हें जानकारी दी जाती थी क्योंकि मरकज के आमिर वो हैं.

सवाल नंबर 4- ज्यादातर पैसा कहां से आता था? कैश का हिसाब कैसे रखते हो?
जवाब- ऐसा कुछ नहीं है अलग-अलग देशों से जिससे जो बन पड़ता था वो देता था.

यह भी पढ़ें: 'आटे की थैली में रुपये रखने वाले रॉबिनहुड खुद सामने नहीं आना चाहते', आमिर खान ने वायरल पोस्‍ट पर दी सफाई

मरकज के फाइनेंस से जुड़े सवाल पूछे गए हैं.घंटो तक पूछताछ की गई थी. बाकी बेटों को भी जल्द ED पूछताछ के लिए बुला सकती है.  वहीं तब्‍लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद (Maulana Saad) ने दिल्‍ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की नोटिस का जवाब नहीं दिया है और न ही कोरोना वायरस (Corona Virus) टेस्‍ट की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी है. अब क्राइम ब्रांच मौलाना साद को पांचवां नोटिस देने की जगह सीधे पूछताछ करने और गिरफ्तार करने का मन बना रही है. मौलाना साद को गिरफ्तार करने की पुलिस तैयारी कर चुकी है. मौलाना साद के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम एफआईआर में नामजद बाकी लोगों को भी गिरफ्तार कर सकती है. मौलाना साद के ठिकाने के बारे में दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिल गई है.

गिरफ्तारी के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम अपने साथ डॉक्टरों की टीम भी ले जाएगी, ताकि ऐन मौके पर मौलाना और उसके साथी किसी भी तरह का बहाना न बना सकें. मौलाना साद पुलिस का सामना करने से बचने के लिए कई बहाने बना सकता है. उसका दावा है कि वह अभी होम क्‍वारंटाइन है. मौलाना साद दूसरे बहाने के तौर पर करीब 1 महीने से ज़्यादा क्‍वारंटाइन होने और जमात मुख्यालय के बारे में कुछ भी मालूम न होने और सहयोगियों से बातचीत करने के लिए भी टाइम मांगने का बहाना कर सकता है. हालांकि क्राइम ब्रांच का दावा है कि मोलाना साद के बहानों से बचने की पूरी तैयारी कर ली गई है.

ed lockdown corona news tablighi jamaat Saad
Advertisment
Advertisment
Advertisment