प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक और उनकी संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ईडी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एफआईआर के आधार पर नाईक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एनआईए ने आतंकवाद रोधी कानून (यूएपीए) के तहत दर्ज नाईक के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिसके बाद मुंबई स्थित आईआरएफ कार्यालय पर एनआईए ने छापेमारी कर संस्था से जुड़े कागजातों को जब्त किया था।
केंद्र सरकार पहले ही नाईक के एनजीओ आईआरएफ पर पांच साल का बैन लगा चुकी है। जाकिर की संस्था पर गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। उनके एनजीओ पर गलत तरीके से विदेशी चंदा लेने का भी आरोप है।
और पढ़ें: जाकिर नाईक ने कहा, IRF ने नहीं किया फंड का गलत इस्तेमाल
Source : News Nation Bureau