सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा NDTV इंडिया को 24 घंटे के लिए ऑफ एयर करने के फरमान की एडिटर्स गिल्ड ने कड़ी आलोचना की है और कहा है कि सरकार को यह फैसला तत्काल वापस लेना चाहिए। एडिटर्स गिल्ड के मुताबिक चैनल को 24 घंटे के लिए ऑफ एयर करने का फरमान मीडिया की आजादी पर हमला है और आपातकाल की याद दिलाता है।
एडिटर्स गिल्ड ने जारी बयान में कहा कि किसी गैर जिम्मेदाराना मीडिया कवरेज या ऐसे मामलों के लिए कई कानूनी रास्ते हैं लेकिन उन पर बिना विचार किए सीधे बैन की बात करना फ्रीडम और जस्टिस जैसे मूलभूत सिद्धांतों की भी अवहेलना है।
गौरतलब है कि मंत्रालय के मुताबकि इसी साल 2 जनवरी को पठानकोट हमले की कवरेज के दौरान चैनल ने सरकार की गाइडलाइन से इतर जाकर ऐसे सूचनाएं प्रसारित की जिससे आतंकियों को मदद मिल सकती थी। साथ ही आतंकियों के हैंडलर्स को आतंकियों को निर्देश देने में मदद मिल सकती थी और इससे ना सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता था बल्कि इससे सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों की जान को भी खतरा हो सकता था।
ये भी पढ़ें- 24 घंटे के लिए बंद हो सकता है हिन्दी न्यूज चैनल NDTV इंडिया
हालांकि, एनडीटीवी कह चुका है कि उसने जिम्मेदारी से उस हमले की कमरेज की थी और उन्हीं बातों को दिखाया जो प्रिंट मीडिया और दूसरे चैनलों पर चल रहा था। चैनल के मुताबिक जो भी दिखाया गया वह सब पहले से पब्लिक डोमेन में था।
इसी साल पहली जनवरी को आतंकियों ने पठानकोट के एयरबेस पर हमला कर दिया था जहां वायुसेना के कई हथियार, रॉकेट लॉन्चर और मिग जैसे कई फाइटर जेट रखे हुए थे। अगर आतंकी इन हथियारों तक पहुंच जाते तो वो भारी तबाही मचा सकते थे।
Source : News Nation Bureau