PNB घोटाले मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, नीरव मोदी के 4 फ्लैट सहित 330 करोड़ की संपत्ति जब्त

प्रवर्तन निदेशालय नीरव मोदी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे 4 फ्लैट सील कर दिए हैं. इनमें से मुंबई के अलीबाग का फॉर्महाउस, जैसलमेर में पवनचक्की के अलावा यूएई में नीरव मोदी के आवासीय फ्लैट और शेयर खाते को भी ईडी ने सील कर दिया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Nirav Modi

भगोड़ा नीरव मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भगोड़े हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी  330 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. प्रवर्तन निदेशालय नीरव मोदी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे 4 फ्लैट सील कर दिए हैं. इनमें से मुंबई के अलीबाग का फॉर्महाउस, जैसलमेर में पवनचक्की के अलावा यूएई में नीरव मोदी के आवासीय फ्लैट और शेयर खाते को भी ईडी ने सील कर दिया है.  भगोड़े आर्थिक अपराध अधिनियम के तहत मोदी की 329.66 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. 

ईडी ने बताया कि जब्त की गई संपत्तियों में मुंबई के वर्ली स्थित समुद्र महल इमारत में चार फ्लैट, अलीबाग में जमीन और समुद्र के पास एक फार्महाउस, जैसलमेर में एक पवन चक्की, लंदन में एक फ्लैट, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आवासीय फ्लैट, शेयर और बैंक में जमा राशि शामिल है. आपको बता दें कि भारत में अरबों रुपये के बैंक कर्ज घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में अभियुक्त नीरव मोदी पिछले साल मार्च से लंदन की एक जेल में कैद है.

पिछले महीने लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत ने नीरव मोदी को नौ जुलाई तक और न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया था. वह गिरफ्तारी के बाद से वैंड्सवर्थ जेल में है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में नीरव मोदी के खिलाफ ब्रिटेन में प्रत्यर्पण का मुकदमा चल रहा है. उसके प्रत्यर्पण के मामले पर सात सितंबर को सुनवाई होने वाली है. तब तक उसे हर 28 दिन इसी तरह सुनवायी के लिए पेश किया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • PNB घोटाला केस में ED की बड़ी कार्रवाई
  • नीरव मोदी की करीब 330 करोड़ की संपत्ति जब्त
  • मुंबई के वर्ली में नीरव मोदी के 4 फ्लैट सीज
  • लंदन में भी भगोड़े नीरव मोदी का फ्लैट सीज
  • UAE में आवासीय फ्लैट, शेयर और खाते भी सीज

Source : News Nation Bureau

ed PNB Scam Diamond Businessman Nirav Modi Fugitive Nirav Modi ED Sealed 4 Flats
Advertisment
Advertisment
Advertisment