शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiva Sena MP Sanjay Raut)के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कुछ बहुमूल्य संपत्तियां अटैच हुई हैं. बता दें कि मुंबई की एक चॉल की विकास-योजना में करीब 1,034 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच में कार्यवाई की गई. इधर, दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के मामले में भी ईडी ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के तहत जैन के सहयोगियों की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है. इस मामले में साल 2017 में सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.
यह भी पढ़ें- ईडी ने पीएमएलए मामले में 5 कंपनी, 3 महिलाओं की संपत्ति कुर्क की
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय राउत की मुंबई के अलीबाग स्थित 8 प्लॉट और दादर उपनगर में स्थित फ्लैट भी अटैच किया गया है. ये संपत्तियां संजय राउत और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर हैं. यही नहीं संजय राउत ने ट्वीट पर सत्यमेव जयते की जगह असत्यमेव जयते लिखा है. कारण ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) के तहत यह कार्रवाई की है.
पीछे की बात करें तो इससे पहले ईडी ने इसी मामले में महाराष्ट्र के कारोबारी प्रवीण राउत को फरवरी में गिरफ्तार किया था. उनके खिलााफ अदालत में आरोप-पत्र भी दायर हुआ था. संजय राउत के खिलाफ ईडी पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले की भी जांच कर रहा है. इस सिलसिले में संजय राउत की पत्नी वर्षा से पूछताछ की जा चुकी है. वर्षा राउत और प्रवीण की पत्नी माधुरी से भी करीबी संबंध हैं.
यह भी पढ़ें- SC ने हिंदू उत्तराधिकार कानून के भेदभाव करते प्रावधानों पर केंद्र को चेताया
Source : News Nation Bureau