एक दिन पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने के बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. तेलंगाना में हालिया विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस को भारी अंतर से हराने के बाद उत्साहित केसीआर लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तीसरे मोर्चे पर जोर-शोर से काम करना शुरू कर दिया है. ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद केसीआर ने कहा कि हमारी बातचीत जारी रहेगी और जल्द ही हम एक मजबूत योजना के साथ आएंगे. इस मुलाकात के बाद वे दिल्ली में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे.
केसीआर ने सोमवार को कोलकाता में कहा, 'एक गैर-कांग्रेस फ्रंट बनाना मेरा मिशन है. मैं अपने प्रयासों को जारी रखूंगा. यह कोई छोटी बात नहीं हैं. सही समय का इंतजार कीजिए. हम जल्द ही एक मजबूत योजना के साथ आएंगे. हम हर चीजों पर बातचीच कर रहे हैं और यह जारी रहेगी.'
Telangana CM K. C Rao after meeting with West Bengal CM Mamata Banerjee: Our dialogue will continue, very shortly we will come out with a concrete plan. We are discussing things. I will continue with my efforts. pic.twitter.com/cXgl84rmyz
— ANI (@ANI) December 24, 2018
इससे पहले रविवार को केसीआर ने कहा कि देश में क्षेत्रीय दलों को एकजुट होने की जरूरत है. बीजेडी अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने पर आम सहमति दी. राव ने कहा था, 'देश में क्षेत्रीय दलों को एकजुट होने की सख्त आवश्यकता है। हम मानते हैं कि बीजेपी और कांग्रेस का एक विकल्प खड़ा होना चाहिए.' उन्होंने कहा कि अभी बस बातचीत शुरू हुई है.
केसीआर ने कहा था, 'यह तय है कि देश को एक बदलाव, गुणवत्तापूर्ण बदलाव की जरूरत है, जिसके लिए संवाद शुरू हो चुका है. हम अपने प्रयास कर रहे हैं. हालांकि अभी तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है.'
राव ने कहा था, 'हमने अभी बातचीत शुरू की है. हमें अभी और नेताओं से बातचीत करनी है. हमने बातचीत शुरू की है और इस बातचीत को आगे ले जाने पर चर्चा के लिए हम दोबारा मिलेंगे. अन्य लोगों से भी बात करने की जरूरत है.'
और पढ़ें : भविष्य में 12 और 18 फीसदी स्लैब के बीच सिर्फ एक मानक GST दर होगी : अरुण जेटली
बीजेपी की बी-टीम होने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि देश का यह एक बड़ा मजाक है. राव ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में कहा था कि मैं कांग्रेस की बी-टीम हूं, जबकि सोनिया और राहुल (गांधी) ने मुझ पर बीजेपी की बी-टीम होने का आरोप लगाया था.'
वहीं नवीन पटनायक ने कहा था, 'हमने समान विचारधारा वाले दलों के बीच मित्रता सहित कई चीजों पर चर्चा की.' केसीआर ने कहा कि वह संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण पर ओडिशा के मुख्यमंत्री के कदम का समर्थन करते हैं. उन्होंने किसानों के लिए हाल में शुरू की गई कालिया योजना और अन्य योजनाओं के लिए भी नवीन पटनायक की प्रशंसा की.
देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news
Source : News Nation Bureau