केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष भामरे ने कहा है कि गलती से नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर पाकिस्तान चले गए 22 वर्षीय जवान चंदू बाबूलाल चव्हाण को सुरक्षित वापस लाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है।
पुणे स्थित नेशनल डिफेंस एकेडमी के कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मंत्री ने कहा, हमने डीजीएमओ और विदेश मंत्रालय के माध्यम से पाकिस्तान से संपर्क किया है। अच्छी बात है कि पाकिस्तान ने कहा है कि वह उनके यहां बंद है। हम उसे (चंदू बाबूलाल चव्हाण) को वापस लाएंगे।'
सुभाष भामरे ने कहा आने वाले दिनों में सीमा पर शांति बहाल होगी। महाराष्ट्र के धुले से सांसद भामरे ने कहा मैं चाव्हाण के बेटे के संपर्क में हूं। चंदू बाबूलाल महाराष्ट्र के धुले जिले के रहने वाले हैं।
और पढ़ें: जानें, कौन हैं एलओसी पार करने वाले भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण
नियंत्रण रेखा पार भारत के 'सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद 30 सितंबर को 37 आरआर बटालियन के जवान चाव्हाण गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए थे। जिसके बाद भारतीय डीजीएमओ ने हॉट लाइन पर पाकिस्तान के अपने समकक्ष को सैनिक के बारे में जानकारी दी थी। दोनों देशों के बीच स्थापित प्रक्रिया के तहत पाकिस्तान इस सैनिक को लौटाएगा।
और पढ़ें: 'सर्जिकल स्ट्राइक' के 2 महीने पूरे, 60 दिनों में 22 जवानों ने दी शहादत
HIGHLIGHTS
- 30 सितंबर को गलती से पाकिस्तान चले गए थे चंदू बाबूलाल
- महाराष्ट्र के धुले के रहने वाले हैं बाबूलाल
- केंद्र ने वापस पाकिस्तान की चंगुल से छुड़ाने के लिए कर रही है प्रयास
Source : News Nation Bureau