चुनाव आयोग ने गुरुवार को जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता मुख्तार अंसारी को राज्यसभा चुनावों की वोटिंग में हिस्सा लेने के लिए अनुमति दे दी है।
बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव, राज्यसभा सदस्य और वकील सतीश चंद्र मिश्रा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दो विधायकों के रिहाई की अपील की थी। इनमें बीएसपी के मुख्तार अंसारी और समाजवादी पार्टी के हरिओम यादव का नाम शामिल है।
मिश्रा ने कोर्ट में दलील पेश की थी कि 23 मार्च को होने वाले इन दोनों विधायकों को राज्यसभा चुनावों की वोटिंग में हिस्सा लेने की अनुमति दी जाए।
और पढ़ें: छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने लगाई फांसी, पूरे शरीर पर लिखा सुसाइड नोट
बता दें कि अंसारी बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय के मर्डर में मुख्य आरोपी हैं। राज्यसभा चुनाव 23 मार्च को होने जा रहे हैं, जिसमें 59 सीटों के लिए मतदान किया जाना है।
इसमें उत्तर प्रदेश से 10 सीटों के लिए मतदान होना है।
और पढ़ें: टीचर से प्रताड़ित 9वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, पापा को बताया था दर्द- गलत तरीके से छूते हैं सर
Source : News Nation Bureau