Advertisment

बंगाल समेत इन राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, जानें कब कहां होगी वोटिंग

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई. दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को कहा कि 4 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के चुनाव के नतीजे एक ही दिन आएंगे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
EC

चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का किया ऐलान( Photo Credit : ANI)

Advertisment

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई. दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को कहा कि 4 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के चुनाव के नतीजे एक ही दिन आएंगे. पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा, जबकि केरल, असम और पुडुचेरी में एक-एक चरण, असम में तीन चरण में वोटिंग होगी. दो मई को सभी राज्यों के नतीजे आएंगे. त्योहारों, कोरोना वायरस और बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखकर चुनावों की तारीख रखी गई है. 

चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार को लेकर गाइडलाइन जारी की है. आयोग के अनुसार, डोर-टू-डोर कैंपन में सिर्फ 5 लोग ही रहेंगे. सिक्योरिटी मनी आनलाइन जमा होगी. रोड शो में 5 गाड़ियों के साथ गैप रखना होगा. नामांकन की आनलाइन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. नामांकन के दौरान सिर्फ 2 लोग ही मौजूद रहेंगे. संवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. सीसीटीवी की निगरागी में वोटिंग होगी. साथ ही मतदान का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है. सभी जगह चुनाव की वेबकास्टिंग होगी.

चुनाव आयोग ने कहा कि 4 राज्यों में मतदाता केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. पश्चिम बंगाल में एक लाख एक हजार मतदाता केंद्र बनाए गए हैं. असम में 33 हजार तो तमिलनाडु में 66 हजार मतदाता केंद्र होंगे. तमिलनाडु में 88 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे. केरल में 40 हजार तो पुदुचेरी में 1500 मतदाता केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही चुनाव कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन भी लगाई जाएगी. 

चुनाव आयोग ने इस बार चुनाव खर्च 10 प्रतिशत बढ़ा दिया है. आयोग ने आगे कहा कि कुल 824 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे. हर जगह मतदान केंद्र ग्रउंड फ्लोर पर होगा. इससे कोई समझौता नहीं होगा. 24 मई 2021 को तमिलनाडु में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होगा. पश्चिम बंगाल में 30 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. असम में 31 मई को और केरल में 1 जून को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय सुरक्षाबलों तैनात किया जाएगा. संवेदनशील बूथों की भी पहचान की गई है.

पश्चिम बंगाल 

  • मतदान- 08 चरणों में 
  • पहला चरण की वोटिंग- 27 मार्च 
  • दूसरा चरण की वोटिंग- 01 अप्रैल 
  • तीसरे चरण की वोटिंग- 06 अप्रैल 
  • चौथे चरण की वोटिंग- 10 अप्रैल 
  • पांचवें चरण की वोटिंग- 17 अप्रैल 
  • छठे चरण की वोटिंग- 22 अप्रैल 
  • सातवें चरण की वोटिंग- 26 अप्रैल 
  • अंतिम चरण की वोटिंग- 29 अप्रैल

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी 

  • मतदान: एक चरण में 
  • चुनाव की अधिसूचनाः 12 मार्च 
  • नामांकन की आखिरी तिथिः 19 मार्च
  • नामांकन पत्रों की जांचः 28 मार्च
  • नाम वापसी की तिथिः 22 मार्च
  • मतदान की तिथिः 6 अप्रैल
  • मतगणना की तिथिः 2 मई को नतीजे आएंगे

असम 

  • मतदान- 3 चरणों में मतदान
  • पहला चरण की वोटिंग: 07 मार्च
  • दूसरा चरण को वोटिंग:  01 अप्रैल 
  • मतगणना की तिथिः 2 मई को आएंगे नतीजे.

तमिलनाडु और केरल

  • मतदान- एक-एक चरण में
  • वोटिंग तिथि- 06 अप्रैल

किस राज्य में किसकी सरकार

  • पश्चिम बंगाल - टीएमसी
  • असम - बीजेपी
  • केरल - एलडीएफ
  • तमिलनाडु - एआईएडीएमके
  • पुदुचेरी - कांग्रेस-डीएमके की सरकार थी , फिलहाल राष्ट्रपति शासन

पांच राज्यों में होने हैं विधान सभा चुनाव

  • पश्चिम बंगाल - कुल सीट 294
  • असम - कुल सीट 126
  • केरल - कुल सीट 140
  • तमिलनाडु - कुल सीट 234
  • पुदुचेरी - कुल सीट 30

Source : News Nation Bureau

election commission west-bengal-elections Sunil Arora
Advertisment
Advertisment
Advertisment