Advertisment

चुनाव आयोग ने 12 नवंबर से 7 दिसंबर तक लगाई एग्जिट पोल पर रोक

चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए मतदान शुरू होने की तारीख 12 नवंबर से लेकर अंतिम मतदान तारीख 7 नवंबर तक इन राज्यों के चुनाव के संबंध में सभी प्रकार के एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
चुनाव आयोग ने 12 नवंबर से 7 दिसंबर तक लगाई एग्जिट पोल पर रोक

चुनाव आयोग ने 12 नवंबर से 7 दिसंबर तक लगाई एग्जिट पोल पर रोक

Advertisment

चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए मतदान शुरू होने की तारीख 12 नवंबर से लेकर अंतिम मतदान तारीख 7 दिसंबर तक इन राज्यों के चुनाव के संबंध में सभी प्रकार के एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है. जिन राज्यों में चुनाव की तिथियों की घोषणा हुई है, उनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना शामिल हैं. चुनाव आयोग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जनप्रतिनिधि कानून 1951 की धारा 126 (1) (बी) के अनुसार, प्रत्येक चरण के मतदान से 48 घंटे पहले और मतदान के लिए निर्धारित अवधि तक किसी भी प्रकार की रायशुमारी के नतीजे या किसी चुनाव सर्वेक्षण को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित करने पर रोक होगी.

और पढ़ें : कांग्रेस का वचनपत्र जारी, सरकार बनी तो बेरोजगारों को 10 हजार रुपये और बेघरों को मिलेंगे 2.5 लाख

आयोग ने आगे कहा, 'भारतीय निर्वाचन आयोग ने जनप्रतिनिधि कानून 1951 की धारा 126 ए की उपधारा (1) के तहत अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए यह अधिसूचित किया है कि 12 नवंबर 2018 को सुबह सात बजे से लेकर सात दिसंबर 2018 को शाम 5.30 बजे तक किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल को इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया के जरिए या अन्य तरीके से प्रसारित करने पर रोक होगी.'

और पढ़ें : Chhattisgarh Election 2018: राहुल ने जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र, विकास के 36 लक्ष्य शामिल

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को होगा, जबकि मध्य प्रदेश और मिजोरम में मतदान की तिथि 28 नवंबर निर्धारित की गई. राजस्थान और तेलंगाना में मतदान 7 दिसंबर को होगा.

Source : IANS

exit polls election commission madhya pradesh election 2018 Assembly election 2018 chhattisgarh election 2018 five state election
Advertisment
Advertisment