जयललिता की विधानसभा सीट आर के नगर पर चुनाव रद्द, मतदाताओं को पैसे बांटे जाने के बाद चुनाव आयोग ने लिया फैसला

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की विधानसभा सीट आर के नगर पर होने वाले उप चुनाव को चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है। जयललिता की मौत के बाद इस सीट पर बुधवार को चुनाव होना था।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जयललिता की विधानसभा सीट आर के नगर पर चुनाव रद्द, मतदाताओं को पैसे बांटे जाने के बाद चुनाव आयोग ने लिया फैसला

डीएमके नेता एमके स्टालिन (फोटो-PTI)

Advertisment

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की विधानसभा सीट आर के नगर पर होने वाले उप चुनाव को चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है। जयललिता की मौत के बाद इस सीट पर बुधवार को चुनाव होना था।

आर के नगर विधानसभा सीट पर मतदाताओं को पैसे बांटे जाने की खबर के बाद आयकर विभाग ने छापा मारा था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने यहां होने वाले चुनाव को रद्द कर दिया है।

दो से अधिक बच्चों वालों को सरकारी नौकरी नहीं, असम में नई जनसंख्या नीति होगी लागू

जयललिता आर के नगर विधानसभा सीट से दो बार विधायक चुनी गई थीं। आयकर विभाग के अधिकारियों का आरोप है कि वी के शशिकला गुट ने अपने उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन को जिताने के लिए मतदाताओं को 89 करोड़ रुपये बांटे। दिनाकरन शशिकला के भतीजे हैं, जिन्हें जेल जाने से पहले शशिकला ने पार्टी का डिप्टी जनरल सेक्रेटरी बनाया था।

पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने शशिकला के साथ उनके दो भतीजों को पार्टी से बाहर निकाल दिया था, जिसमें दिनाकरन भी शामिल थे। हालांकि उनकी मौत के बाद शशिकला ने दिनाकरन को पार्टी का डिप्टी जनरल सेक्रटरी बना दिया। शशिकला गुट ने हालांकि मतदाताओं को पैसे बांटे जाने की खबरों का खंडन किया है।

श्रीनगर मे खराब मतदान को देखते हुए घाटी में इंटरनेट सुविधा 12 अप्रैल तक रहेगी बंद

Source : News Nation Bureau

election commission tamil-nadu Assembly Bypoll Jayalalitha
Advertisment
Advertisment
Advertisment