तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की विधानसभा सीट आर के नगर पर होने वाले उप चुनाव को चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है। जयललिता की मौत के बाद इस सीट पर बुधवार को चुनाव होना था।
आर के नगर विधानसभा सीट पर मतदाताओं को पैसे बांटे जाने की खबर के बाद आयकर विभाग ने छापा मारा था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने यहां होने वाले चुनाव को रद्द कर दिया है।
दो से अधिक बच्चों वालों को सरकारी नौकरी नहीं, असम में नई जनसंख्या नीति होगी लागू
जयललिता आर के नगर विधानसभा सीट से दो बार विधायक चुनी गई थीं। आयकर विभाग के अधिकारियों का आरोप है कि वी के शशिकला गुट ने अपने उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन को जिताने के लिए मतदाताओं को 89 करोड़ रुपये बांटे। दिनाकरन शशिकला के भतीजे हैं, जिन्हें जेल जाने से पहले शशिकला ने पार्टी का डिप्टी जनरल सेक्रेटरी बनाया था।
पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने शशिकला के साथ उनके दो भतीजों को पार्टी से बाहर निकाल दिया था, जिसमें दिनाकरन भी शामिल थे। हालांकि उनकी मौत के बाद शशिकला ने दिनाकरन को पार्टी का डिप्टी जनरल सेक्रटरी बना दिया। शशिकला गुट ने हालांकि मतदाताओं को पैसे बांटे जाने की खबरों का खंडन किया है।
श्रीनगर मे खराब मतदान को देखते हुए घाटी में इंटरनेट सुविधा 12 अप्रैल तक रहेगी बंद
Source : News Nation Bureau