Election Commission derecognises NCP, TMC and CPI as national parties : चुनाव आयोग ( Election Commission ) ने तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और सीपीआई से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीन लिया है. इसकी जगह पर आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है. चुनाव आयोग ने अब तक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा रखने वाली इन तीनों पार्टियों का प्रदर्शन संतोषजनक न पाए जाने के बाद ये कार्रवाई की है. वहीं, आम आदमी पार्टी को लगातार बेहतरीन चुनावी प्रदर्शन करने का फल मिला है और उसे राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी का दर्जा मिल गया है.
आम आदमी पार्टी को मिलेंगे कौन से फायदे?
चुनाव आयोग के फैसले से तीन राष्ट्रीय पार्टियां अब राज्य स्तरीय पार्टियां ही रह गई हैं. इसका मतलब हुआ कि अब टीएमसी पश्चिम बंगाल से बाहर चुनाव लड़ती है, तो उसका सिंबल फिक्स्ड नहीं रहेगा. कुछ ऐसा ही हाल एनसीपी और सीपीआई का रहेगा. वहीं, अब आम आदमी पार्टी पूरे देश में कहीं भी चुनाव लड़ेगी, तो उसका सिंबल झाड़ू सिर्फ उसी के लिए रहेगा. कोई और पार्टी या उम्मीदवार झाड़ू चुनाव चिन्ह का उपयोग नहीं कर पाएगा. इसके अलावा भी आम आदमी पार्टी को तमाम फायदे होने हैं. जिसमें स्टार प्रचारकों की संख्या 40 रखने से लेकर अपने कार्यालय के लिए सस्ती दरों पर सरकारी जमीन हासिल करना भी शामिल है.
ये भी पढ़ें : World Order Changing Now! फिर चीन को बढ़ाएगा फ्रांस? US को आंख दिखाने के मायने क्या?
कैसे मिलता है राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा?
किसी भी राजनीतिक पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए तीन शर्तों में से एक कोई एक शर्त पूरी करनी पड़ती है. इसमें से पहला है- पार्टी ने अलग-अलग 3 राज्यों में कम से कम 2 फीसदी लोकसभा सीटें जीती हों. दूसरी शर्त- कम से कम 4 राज्यों में 6 फीसदी वोट और चार लोकसभा सीटों पर जीत. तीसरा-कम से कम 4 राज्यों में राज्य स्तर की पार्टी होने की अर्हता को पूरा करना.
भारत में कौन सी पार्टियों को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा?
भारत में अब सिर्फ 6 राजनीतिक पार्टियों को ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल है. इसमें आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और नेशनल पीपल्स पार्टी शामिल हैं. वहीं, इस बार एनसीपी, सीपीआई और टीएमटी को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.
HIGHLIGHTS
- चुनाव आयोग का बड़ा फैसला
- टीएमसी, सीपीआई और एनसीपी को दिया झटका
- आम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा