Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर है. इस बीच नेताओं और राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का सिलसिला भी शुरू हो गया है. नेता और दूसरे को नीचा दिखाने की कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में अपनी बयानबाजी के लिए चर्चित कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव आयोग के निशाने पर आ गए हैं. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को जनसभाओं के दौरान दिए भाषणों में सतर्कता बरतने की एडवायजरी जारी की है. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भविष्य में रैलियों के दौरान अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने नवंबर 2023 में बीजेपी नेताओं और पीएम मोदी के लिए जेबकतरा और पनौती जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. उस समय यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था और दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा था. अदालत ने चुनाव आयोग से इसको लेकर कार्रवाई करने की बात कही थी.
यह खबर भी पढ़ें- Sandeshkhali Case: CBI को मिली शाहजहां शेख की हिरासत, CID ने मेडिकल जांच के बाद सौंपा
भारतीय चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के लिए जेबकतरे और पनौती जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नोटिस भी भेजा है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग की तरफ से राहुल गांधी को यह नोटिस एक मार्च को भेजा गया है. इसके साथ ही उनको चुनावी अभियान के दौरान खास ध्यान रखने के लिए कहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी अपनी पार्टी कांग्रेस के स्टार कैंपेनर हैं.
यह खबर भी पढ़ें- West Bengal: बारासात में बोले पीएम मोदी, TMC को ध्वस्त करने के लिए नारीशक्ति निकल चुकी है
आयोग ने राहुल गांधी को इससे पहले पिछलेे साल 23 नवंबर को नोटिस जारी किया था, जिस समय पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहा था. राजस्थान में एक रैली के दौरान 22 नवंबर को राहुल ने प्रधानमंत्री के संदर्भ में पनौती और जेबकतरा शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए आयोग ने अगले दिन उन्हें नोटिस जारी किया था. प्रधानमंत्री के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी का मामला बाद में दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा, हाईकोर्ट चुनाव आयोग को इस पर आठ सप्ताह में निर्णय लेने को कहा था. आयोग ने विचार-विमर्श के बाद राहुल को एडवाइजरी के रूप में चेतावनी दी है.
Source : News Nation Bureau