कैराना उपचुनाव: EVM मशीनों में खराबी की खबरें बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गईं: चुनाव आयोग

उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में उपचुनाव के दौरान इस्तेमाल की गईं ईवीएम मशीनों और वीवीपैट में बड़े पैमाने पर खराबी को लेकर मीडिया में आईं खबरों को निर्वाचन आयोग(ईसी) ने सोमवार को अतिरंजित (बढ़ा-चढ़ा कर) करार दिया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
कैराना उपचुनाव: EVM मशीनों में खराबी की खबरें बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गईं: चुनाव आयोग

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में उपचुनाव के दौरान इस्तेमाल की गईं ईवीएम मशीनों और वीवीपैट में बड़े पैमाने पर खराबी को लेकर मीडिया में आईं खबरों को निर्वाचन आयोग(ईसी) ने सोमवार को अतिरंजित (बढ़ा-चढ़ा कर) करार दिया।

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र में किसी भी मतदान केंद्र पर मतदान रद्द नहीं किया गया है और खराब मशीनों को बदले जाने के बाद मतदान फिर से शुरू हो गया।

ईसी ने कहा कि सभी आम चुनाव और उपचुनाव में लगभग 20-25 प्रतिशत अतिरिक्त ईवीएम और वीवीपैट मीशीनें मुहैया कराई जाती हैं।

अतिरिक्त मशीनें सेक्टर अधिकारियों के पास होती हैं, जिनके ऊपर 10-12 मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी होती है।

ईसी ने कहा, 'किसी भी मतदान केंद्र पर ईवीएम या वीवीपैट को बदलने में सामान्यतौर पर 30 मिनट से भी कम समय लगता है।'

आयोग ने कहा, 'मतदान के दौरान गड़बड़ी वाले ईवीएम या वीवीपैट को बदलना एक सामान्य प्रक्रिया है और किसी भी रूप में मतदान प्रक्रिया की ईमानदारी या विश्वसनीयता पर आंच नहीं आती।'

आयोग ने कहा कि भंडारा-गोदिया में 35 बूथों पर मतदान रद्द किए जाने की खबर सच नहीं है, और इसी संसदीय क्षेत्र में 25 प्रतिशत मतदान बूथों पर ईवीएम या वीवीपैट में खराबी की खबरें सही नहीं हैं।

और पढ़ें: 14 सीटों पर उपचुनाव में फिर निकला ईवीएम का जिन्न, कैराना में कांग्रेस, SP और RLD ने की पुनर्मतदान की मांग

Source : IANS

EVMs UP and Maharashtra Lok Sabha and assembly bypolls
Advertisment
Advertisment
Advertisment