Advertisment

EVM हैकिंग के आरोप पर EC की सफाई - किसी डिवाइस से कनेक्ट नहीं होती मशीन

चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम को न तो किसी ओटीपी से अनलॉक किया जा सकता है और न किसी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है. 

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
EVM

EVM( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शिवसेना शिंदे गुट के सांसद रविंद्र वायकर के रिश्तेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद ईवीएम को लेकर देश में एक बार फिर घमासान मचा हुआ है. ईवीएम के मुद्दे पर सरकार और विपक्षी दल आमने-सामने आ गए हैं. विपक्षी पार्टियां ईवीएम पर तमाम तरह के आरोप लगा रही हैं. इस बीच विपक्षी नेताओं के आरोपों का जबाव देते हुए चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना स्पष्टीकरण दिया. चुनाव आयोग ने ईवीएम को लेकर विपक्षी पार्टी के सभी नेताओं के आरोपों को एक सिरे से खारिज किया. चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम को न तो किसी ओटीपी से अनलॉक किया जा सकता है और न ही किसी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है. 

यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: घर में अगले तीन दिनों का कर लें इंतजाम! दिल्ली समेत इन राज्यों में दम निकालेगी गर्मी

ईवीएम को लेकर कुछ गलत खबरें चलाई गईं

रिटर्निंग ऑफिसर वंदना सूर्यवंशी ने बताया कि इन दिनों ईवीएम को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन ईवीएम को किसी भी ओटीपी से अनलॉक नहीं किया जा सकता. यही नहीं ईवीएम को किसी डिवाइस से कनेक्ट भी नहीं किया जा सकता. रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि ईवीएम को लेकर कुछ गलत खबरें चलाई गई हैं. यह एक स्टैंड अलोन सिस्टम हैं, जिसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. उन्होंने बताया कि ईवीएम को लेकर गलत खबर चलाने वालों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही आईपीसी की धारा 499 के तहत मानहानि का भी केस दर्ज किया गया है. 

यह खबर भी पढ़ें- Population Control: जनसंख्या नियंत्रण पर सरकार का बड़ा प्लान, बढ़ती आबादी पर ऐसे लगेगी रोक

कार्रवाई की तैयारी

रिटर्निंग ऑफिसर वंदना सूर्यवंशी ने आगे कहा कि मैंने गलत खबर चलाने वालों को समझाने का प्रयास भी किया था, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी. अब उनकों 505 आईपीसी व 499 आईपीसी के तहत नोटिस भेजे जाएंगे. 

Source : News Nation Bureau

election-commission-of-india election commission press conference EVM hacking news EVM vvpat and evm matching EVM Machine
Advertisment
Advertisment