लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान का चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इस मामले में शुक्रवार तक रिपोर्ट देने को कहा है.
आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को देश भक्त (Patriot) बताया था. कमल हासन के एक बयान के जवाब में उन्होंने ऐसा कहा. कमल हासन ने कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था. जिसका नाम नाथूराम गोडसे था.
Election Commission has sought factual report from Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh by tomorrow in the matter of Pragya Singh Thakur's statement "Nathuram Godse was, is and will remain a 'deshbhakt'" pic.twitter.com/5PJIWpAbQK
— ANI (@ANI) May 16, 2019
साध्वी के बयान के बाद सियासी गलियारे में नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) के आतंकी होने और देशभक्त होने की बहस छिड़ गई. कांग्रेस पार्टी को मौका मिल गया कि वह बीजेपी पर निशाना साध सके. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दिग्विजय सिंह ने साध्वी पर जमकर हमला बोला था. हालांकि बीजेपी ने साध्वी के बयान से किनारा कर लिया था.
HIGHLIGHTS
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी से चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
- साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को बताया था 'देशभक्त'