Advertisment

पासवान के निधन से रिक्त राज्यसभा सीट के लिए 14 दिसंबर को होगा उपचुनाव : चुनाव आयोग

निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता रामविलास पासवान के निधन के कारण रिक्त हुई राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव 14 दिसंबर को होगा.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
ram vilas paswan

रामविलास पासवान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता रामविलास पासवान के निधन के कारण रिक्त हुई राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव 14 दिसंबर को होगा. बिहार से ऊपरी सदन के सदस्य के तौर पर पासवान का कार्यकाल अप्रैल 2024 तक था. पासवान का आठ अक्टूबर को निधन हो गया. उपचुनाव के लिए अधिसूचना 26 नवंबर को जारी होगी और मतदान 14 दिसंबर को होगा.

निर्धारित प्रावधानों के मुताबिक, मतगणना 14 दिसंबर की शाम में होगी. पासवान पिछले साल राज्यसभा उपचुनाव जीते थे. राजग के घटक भाजपा ने लोक जनशक्ति पार्टी के नेता को इस सीट की पेशकश की थी. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने और उनके निचले सदन में जाने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी. राज्यसभा में पासवान लोजपा के इकलौते सदस्य थे.

ऐसा रह सकता है उपचुनाव का शेड्यूल

राज्‍यसभा उपचुनाव के लिए 26 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी, जबकि तीन नवंबर को नामांकन दाखिल होगा और चार नवंबर को उसकी जांच की जाएगी. प्रत्याशी पांच नवंबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे. 14 दिसंबर को सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान होगा और फिर चुनाव का रिजल्ट जारी किया जाएगा.

बीजेपी ने की थी पासवान को पेशकश

पिछले साल राम विलास पासवान राज्यसभा उपचुनाव जीते थे. राजग के घटक बीजेपी ने लोक जनशक्ति पार्टी के नेता को इस सीट की पेशकश की थी, जबकि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद के 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने और उनके निचले सदन में जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. बता दें कि राम विलास पासवान राज्यसभा में लोजपा के इकलौते सदस्य थे.

Source : News Nation Bureau

Bihar News Chirag Paswan rajya sabha seat Ram Vilas Paswan death
Advertisment
Advertisment