Advertisment

EC गवर्नर राम नाईक को सौपेंगी MLA की सूची, यूपी का बीजेपी मुख्यमंत्री 16 को तय होगा

यूपी में 16 मार्च को ही नए सरकार का गठन हो जाएगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
EC गवर्नर राम नाईक को सौपेंगी MLA की सूची, यूपी का बीजेपी मुख्यमंत्री 16 को तय होगा
Advertisment

चुनाव आयोग मंगलवार को यूपी के गवर्नर राम नाईक को नवनिर्वाचित 403 विधायकों की सूची सौंपेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकेटेश मंगलवार शाम यूपी के गवर्नर राम नाईक से मुलाकात करने पहुचेगें। यानी कि इसके बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज़ हो जायेगी।

इस सूची को पाने के बाद राज्यपाल बहुमत पाने वाली पार्टी यानी कि बीजेपी को सरकार का गठन करने कि लिए न्यौता देगें। माना जा रहा है कि यूपी में 16 मार्च को ही नए सरकार का गठन हो जाएगा। इससे पहले बीजेपी अपने विधायक दल का नेता चुनेगा जो बाद में सीएम पद के लिए शपथ लेगा।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली में रोड शो कर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस रोड शो के तुरंत बाद बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक की गई जिसमें यूपी का सीएम कौन होगा इसपर चर्चा हुई। इस संसदीय बोर्ड की बैठक में अनिल जैन और कैलाश विजयवर्गीय को यूपी का ऑब्‍जर्वर बनाया गया।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: केजरीवाल ने EC को लिखा ख़त, MCD चुनाव EVM नहीं बैलेट पेपर से हो

बैठक में तय किया गया कि 16 मार्च को यूपी भाजपा के विधायक दल की बैठक होगी। उसी बैठक में भाजपा के सीएम पद का ऐलान किया जाएगा।

उल्‍लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का प्रचंड बहुमत मिला है। यूपी की 404 सीट में 325 सीट बीजेपी को मिली हैं।

ये भी पढ़ें- गोवा पर्रिकर सरकार: SC बोला 16 को फ्लोर टेस्ट कराओ; कांग्रेस से पूछा- राज्यपाल के पास क्यों नहीं गये

Source : News Nation Bureau

EC UP Governor MLA list
Advertisment
Advertisment