चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि नेताओं के लिए हर हाल में चुनाव जीतना पहली शर्त बन गई है। उन्होंने कहा, 'अभी के समय में किसी भी कीमत पर बिना किसी शर्त के चुनाव जीतना नया फैशन सा बन गया है।'
देश भर में चुनाव जीतने की होड़, पार्टियों और उम्मीदवारों के रुख को देखते हुए रावत ने ये बात कही। रावत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में गुजरात राज्यसभा चुनाव के दौरान काफी उथल-पुथल देखने को मिला था।
चुनाव और राजनीतिक सुधारों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी पनपती है जब चुनाव भय मुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी होता है। कुछ लोग चुनाव जीतने के लिए हर तरह की कोशिश करते हैं।
उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए धनबल, बाहूबल का भी प्रयोग करते हैं। रावत ने यह बातें एसेसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिव रिफॉर्म्स (ADR) के एक कार्यक्रम में कहा।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau